letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tu hi bata - sonu nigam

Loading...

[chorus]
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ

[verse 1]
किसी और को देखा अगर तो मेरा होगा क्या
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ
तेरी तेरी तेरी नज़र में है सारी दुनिया
और तेरी नज़र में है मेरी दुनिया
दिल में सदा बनके दुआ
तू ही रहा है बख़ुदा
तेरी नज़र में है मेरी दुनिया

[chorus]
तू ही बता ये किसकी है ख़ता
तू ही बता ये किसकी है ख़ता
दिल धड़के रात दिन और तड़पे
और ढूंढ़े मेहरबान
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ

[verse 2]
तेरा मेरा तेरा मेरा हो बस एक सपना
मेरा ही सपना आँखों में रखना
तुझसे जुड़ा दिल का सिराहा
है आख़री तू आसरा
मेरा ही सपना आँखों में रखना
[chorus]
तू ही बता वो जीना भी है क्या
तू ही बता वो जीना भी है क्या
जहाँ हर घड़ी सहमा रहे
मेरे दिल का ये जहाँ
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ
तू ही बता तेरी नज़रों यहाँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...