letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de the goggle song (from "mubarakan") - sonu nigam

Loading...

इन्नी ज्यादा सोहणी तुझमें
दिखे चाँद का flavour
चम चमाचम चम चम up to date है
तेरे जेवर ओये

ओ ओ इन्नी ज्यादा सोहणी तुझमें
दिखे चाँद का flavour
चम चमाचम चमचम up to date हैं
तेरे जेवर

हो खामखा मुझे chase करे तू
love का matter raise करे तू
don’t think too much सोहणीये
मेरे संग कमर हिला

तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला
तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला
तू google पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा
मुंडा कहंदा अँखियाँ मिला

ओ मेरे जलवे सोहणीया
ओ गुड से ज्यादा sweet हैं
जो goggle मैं उतार दूं
तो बनती chargesheet है
तेरा ये ठुमका देख ले
ज़रा सा off beat है
ओ दिल पे चले छुरियां
ये जब होता repeat है

ओये. फ़ालतू की feel ना ले तू
दिल को ऐसे ढील ना दे तू
don’t think too much सोहणीये
मेरे संग कमर हिला

तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला
तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला
तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा
ओ. मुंडा कहंदा अँखियाँ मिला

तेरी तारीफ़ क्या करूँ
की मुखड़ा ठीक ठाक है
मगर एक बात मैं कहूं
अदाएं खतरनाक हैं

क्यूँ जेलस हो रहा है तू
ओ मेरे रूप रंग से
मुझे ही देखते हुए
होश तेरे पतंग से
ओ. नैना तेरे रीड करूंगा
तेज़ दिल की स्पीड करूंगा

don’t think too much सोहणीया
मेरे संग कमर हिला

मैं goggle पा के नची
तो मुंडा केह्न्दा
मैं goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला

तू goggle पाके नची
तो मुंडा केह्न्दा
ओ. मुंडा कहंदा अँखियाँ मिला

मुंडा केह्न्दा
ओ मुंडा केह्न्दा
ओ मुंडा केह्न्दा अँखियाँ मिला

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...