
letra de tere ghar ke raaste - sonu nigam
[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
[verse 1]
ये दुनिया से कह देंगे हम
हम कह देंगे दुनिया से ये
जो है निगाहों में बसी, दिल में भी है वही
जाने कैसे वो बन गई मेरी ज़िंदगी
अब तो उसको पाकर रहना है, हु हु हु
[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
[verse 2]
कल तक थे जो अंजाने दिल
दिल अंजाने जो थे कल तक
वो भी मिल जाएँगे कभी, कह रहे ये सभी
जैसे कि आसमान से मिल जाती है ये ज़मीन
तन्हाई को अब नहीं सहना है, हो हो हो
[chorus]
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
आँखों में सपने लेकर जाना है वहाँ
आवारा ये राहें ले जाएँगी जहाँ
कैसी ये दिल्लगी, कैसा ये प्यार है
मुझको मिल जाएगा मेरा जो यार है
जाने क्यों मुझे है यक़ीन के
तू ही तो है मेरा
तेरे घर के रास्ते से जाना है मुझे
कुछ भी हो जाए मंज़िल को पाना है मुझे
letras aleatórias
- letra de rauschen in der leitung - wellconnected_g
- letra de keep your cool, man - riley! (rock)
- letra de zombie - sunken (uk)
- letra de никто не любит (no one likes) - ленинград (leningrad)
- letra de amiga mía - dezigual
- letra de το τραγούδι της κίρκης (to tragoudi tis kirkis) - pix lax
- letra de draga daï - femtogo & vilhelm.
- letra de eu escrevo um poema sobre as linhas no meu braço - magnólia caru
- letra de roses - jenna raine
- letra de flesh n’ bone (small talk) - guerrilla warfare