letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de mujhe tumse milke - sonu nigam

Loading...

[chorus]
इल्ल्तिजा कैसे तुम्हें अब इस दिल की मैं सुनाऊं
तुमसे क्यों इज़हार-ए-दिल तुमसे मैं बयां करते करते रह जाऊं
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे

[verse 1]
चाहा तुम्हें है ख़ुद से भी ज़्यादा, आज तुम्हें है बताना
दिल में यूं आना, आके न जाना
प्यार सदा ही तुम निभाना
प्यार की ये रौशनी बस मुझपे तुम अब लुटाओ
आईने की तरह आके तुम अक्स में थम जाओ
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
चेहरा तुम्हारा यूं झिलमिलाया, दिल ये मेरा मुस्कुराया
आँखों ने ये जब से ख़्वाब सजाया
कुछ भी नज़र फिर न आया
इंतिहा अब हो गई, इस दिल को तो आशियाना
मुन्तज़िर कब से हूँ, ये कसक मेरी जानेजाना

[chorus]
इल्ल्तिजा कैसे तुम्हें अब इस दिल की मैं सुनाऊं
तुमसे क्यों इज़हार-ए-दिल तुमसे मैं बयां करते करते रह जाऊं
उस अनकही ने भी कहा था
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे
मुझे तुमसे मिलके ये कहाँ है, मुझे तुमसे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...