letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de maana ke hum yaar nahin (duet) (from ”meri pyaari bindu”) - sonu nigam

Loading...

[chorus]
माना के हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
माना के हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
फिर भी नज़रे ना तुम मिलाना
दिल का ऐतबार नहीं

[refrain]
माना के हम यार नहीं

[verse 1]
रास्ते में जो मिलो तो
हाथ मिलाने रुक जाना
साथ में कोई हो तुम्हारे
दूर से ही तुम मुस्काना
लेकिन मुस्कान हो ऐसी
कि जिसमें इकरार नहीं
नज़रों से न करना तुम बयां
वो जिस से इंकार नहीं

[refrain]
माना के हम यार नहीं

[verse 2]
फूल जो बंद है पन्नों में
तुम उसको धूल बना देना
बात छिड़े जो मेरी कहीं
तुम उसको भूल बता देना
लेकिन वो भूल हो ऐसी
जिस से बेज़ार नहीं
तू जो सोए तो मेरी तरह
एक पल को भी करार नहीं
[refrain]
माना के हम यार नहीं

[outro]
किसी दराज़ के कोने में
तेरी तस्वीर मिली है
फिर वही काँटों का सफ़र
वही फूलों की गली
वही फूलों की गली

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...