letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kaun hai woh ladki - sonu nigam

Loading...

[chorus]
कौन है वो लड़की, रहती है वो कहाँ
आँखों से लिखी जिसने इस दिल पे दास्ताँ
चुपके से पास आये, धीरे से मुस्कुराए
नज़रों को जब मिलाये, पागल हो जाता हूँ मैं
हो…
कौन है वो लड़की, रहती है वो कहाँ
आँखों से लिखी जिसने इस दिल पे दास्ताँ

[verse 1]
महकी हुई बहारों सी वो
चमकी हुई सितारों सी वो
हो, महकी हुई बहारों सी वो
चमकी हुई सितारों सी वो
लड़की है या परी कोई
उलझा मैं इन सवालों में
क्यों छेड़ती है चुपके से
आके मेरे ख्यालों में

[chorus]
कौन है वो लड़की, रहती है वो कहाँ
आँखों से लिखी जिसने इस दिल पे दास्ताँ

[verse 2]
उसकी अदाएं तो क़ातिल सी हैं, उसकी बात क्या
चारों पहर तड़पता हूँ, दिन-रात क्या
हो… उसकी अदाएं तो क़ातिल सी हैं, उसकी बात क्या
चारों पहर तड़पता हूँ, दिन-रात क्या
हो… जब सामने वो आती है
धड़कन मेरी चुराती है
बिजली सी वो गिराती है
जादू चला के जाती है
[chorus]
कौन है वो लड़की, रहती है वो कहाँ
आँखों से लिखी जिसने इस दिल पे दास्ताँ
चुपके से पास आये, धीरे से मुस्कुराए
नज़रों को जब मिलाये, पागल हो जाता हूँ मैं

[outro]
हो… कौन है वो लड़की, रहती है वो कहाँ
आँखों से लिखी जिसने इस दिल पे दास्ताँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...