
letra de kahani meri - sonu nigam
[sonu nigam “kahani meri” के बोल]
[intro]
आ-आ, आ-आ-आ-आ
आ-आ-आ-आ-आ
आ-आ-आ, आ-आ
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[bridge]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों हो गए
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ-आ-आ-आ, ता-ना-ना-ना
[verse]
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
लिख रहा हूँ [?] पे मेरी सारी बातें
[refrain]
तेरे लिए छोड़ा है मैंने ये सारा जहाँ
अपनी ये पीरहा अब मुझसे सहिजा ना
छोड़ के सब गिले-शिकवे अब तू आ जा मेरी गली
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ-आ-आ-आ-आ, रे
आ-आ-आ, आ-आ-आ-आ-आ, रे
[bridge]
कहानी मेरी (कहानी मेरी) कहाँ जा रही है (कहाँ जा रही है)
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी (बेबसी मेरी), मेरी तिश्नगी, हाय (मेरी तिश्नगी, हाय)
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[outro]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों है
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बंजारे से भटके मेरे लफ़्ज़ पता तेरी तलक कब पहुँचेंगे
letras aleatórias
- letra de warum - stripped down - emilio
- letra de cascadia subduction zone - default genders
- letra de sua glória - clivia santana
- letra de nadie me conoce - el idoneo
- letra de rackz on zkinni (onna skinnilegen) - yungseventeen
- letra de sottotitoli - blue virus
- letra de 7/16 - brenno creezy
- letra de x-trem - eesah yasuke
- letra de mazerunner - the wise man's fear
- letra de ホームにて (homu nite) - 松浦亜弥 (aya matsuura)