
letra de deewana hai dekho (from "kabhi khushi kabhie gham") - sonu nigam
कौन है ये?
जिसने दुबारा मुड़ के मुझे नहीं देखा
who is he?
oh my gosh
दीवाना है देखो बेकरार वो
संभालो-संभालो ना प्यार हो
हे, दीवाना है देखो बेकरार वो
संभालो-संभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो, दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
we cool like that, we hip like that
who likes that, we will like that
hey we are like that
whatever
पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी के जैसा
पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी के जैसा
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं है यार
होता है फिर भी ना जाने क्यूँ दिल बेकरार
हाय रे हाय, क्या हुआ न जाने क्यूँ
(जाने क्यूँ) धड़के है दिल बार-बार
बेगाना है देखो थोड़ा यार वो
संभालो-संभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो, दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना (बोलो, बोलो, बोलो)
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
attitude, हाँ?
what does he think of himself
just go tell him who i am
आँखों में डूब जाने को, हम बेकरार बैठे हैं
एक पल में सब लुटाने को उसपे ही यार बैठे हैं
उसपे ही यार बैठे हैं
बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो यार
शायद कहीं उस को है हमारा इंतेज़ार
हाय रे हाय, क्या कहें जब देखे वो (देखे वो)
भर के आँखों में प्यार
दीवानी है देखो बेकरार वो
संभालो-संभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो, दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना (बोलो, बोलो, बोलो)
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झूम चिक-चिक झूम, तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
come on, come on, come on
come tell us, tell us who you are? (who are you)
come on, come on, come on
come tell us, tell us who you are?
who are you?
letras aleatórias
- letra de underground mane stream - fntxy
- letra de i used to know you - grace conheady
- letra de live from my bedroom - nuel
- letra de message of love - ub40
- letra de delkhoshi - ho3ein (eblis)
- letra de goodmorning goodmorning - kaypaige
- letra de no money - nick source
- letra de wild skies (live) - eli & fur
- letra de 4044 - vot feat. tokai
- letra de mind commits murder - warpath