letra de ab mujhe raat din - sonu nigam
अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
तुम को देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में?
डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में
अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
हर पल ढूँढे नज़र तुम को ही, जान-ए-मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूँ, अपना बना लूँ
या फिर नज़र में तुम को छुपा लूँ
अब मुझे रात-दिन (अब मुझे रात-दिन)
तुम्हारा ही ख़याल है (तुम्हारा ही ख़याल है)
क्या कहूँ, प्यार में (क्या कहूँ, प्यार में)
दीवानों जैसा हाल है (दीवानों जैसा हाल है)
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
letras aleatórias
- letra de я в делах (i'm in the works) - lizer
- letra de metropolis 〜 メトロポリス 〜 - フェアリーズ (fairies) [jpn]
- letra de trust nobody ✂️ - inci0
- letra de here again - janejoymusic
- letra de sicko mode (mixed) - travis scott
- letra de don’t ya mess with me - the doobie brothers
- letra de 25 days (reimagined) - daniel blair
- letra de marigold - riki (dais)
- letra de cleopatra - those without
- letra de lift (san francisco) - radiohead