
letra de aisi mulaqaat - somanshu & nikhita gandhi
[somanshu & nikhita gandhi “aisi mulaqaat” के बोल]
[verse 1: somanshu]
रातें सारी, दिन भी तेरे ख़्वाब में खो गए
बातें सारी तुम पे ही रुके
यादों में भी, साँसों में भी तुम ही हो बस गए
क्यूँ ना तुमसे पहले हम मिले
[pre-chorus: somanshu]
सब आए, ना आया तुमसा कोई यहाँ
लकीरों ने लिख दी दास्ताँ
[chorus: somanshu]
ऐसी मुलाक़ातों में, पहली बरसातों में
खोई सारी रात हैं ये भीगे जज़्बातों में
हाँ, रुका था इतना दिल इन लम्हों के लिए
मुलाक़ातों में, बरसातों में
[post-chorus: somanshu]
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
[verse 2: nikhita gandhi]
जागी-जागी मैं पर तेरे ख़्वाबों में खो गई
पहले ऐसा होता भी ना था
हाँ, तेरी मेरी ये बातों में
डूबी हूँ, खोई क्यूँ, बहकी हूँ
हाँ, शायद तुमसे मिलना बाकी था
[pre-chorus: nikhita gandhi]
सब आए, ना आया तुमसा कोई यहाँ
लकीरों ने लिख दी दास्ताँ
[chorus: nikhita gandhi]
ऐसी मुलाक़ातों में, पहली बरसातों में
खोई सारी रात हैं ये भीगे जज़्बातों में
हाँ, रुका था इतना दिल इन लम्हों के लिए
मुलाक़ातों में, बरसातों में (बरसातों में)
[post-chorus: somanshu]
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
[outro: somanshu]
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
हा-आ-आ
हो-ओ-ओ-ओ-ओ
letras aleatórias
- letra de no stress - halogic
- letra de galipette (traducción al español) - lolo zouaï
- letra de 38 special - frightwig
- letra de the programmer - lovvs (us)
- letra de feelings (caleb's interlude) - black birdie
- letra de i won't* - the kid laroi
- letra de wipeout - malkovich music
- letra de confusion - digiteto
- letra de i've been better - head spell
- letra de grin - yami_original