letra de bas ek baar - soham naik
मेरी नज़रों को तूने सपना दिखाया
जगाया मुझे रातों में
दबी दबी साँसों में खुशबू ले आया
कभी जो न थी राहों में
ऐसा मेरा दिल कभी न था
जैसा ये हो गया
करामात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
आते आते तुम ले आना बे-मौसम की
कुछ बारिशें यहाँ
आधे आधे भीगे दोनों हों फिर अपनी
कुछ ख्वाहिशें रिहा
ऐसा मेरा दिल कभी न था
हैरान बे-वजह
सौगात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
बैठे बैठे सोचे तुमको
दो आँखें ही बुनती कहानियां
हँसते हँसते बातें करते
इक दूजे से ख्वाबों के दरमियाँ
ऐसा मेरा दिल कभी न था
इस बार हो गया
खुराफात तेरी है ये
बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
letras aleatórias
- letra de merica - granger smith
- letra de never had problems - president t
- letra de we never run - ¡mayday!
- letra de maybe - somanyquestionslolfckoff
- letra de insomnia - k.a.a.n.
- letra de oj ti qike - adrian gaxha
- letra de me vs. me - bohdi
- letra de work - bestfriends
- letra de grooving - kaartirakks
- letra de one - raj (kenya)