letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bas ek baar - soham naik

Loading...

मेरी नज़रों को तूने सपना दिखाया
जगाया मुझे रातों में
दबी दबी साँसों में खुशबू ले आया

कभी जो न थी राहों में

ऐसा मेरा दिल कभी न था
जैसा ये हो गया
करामात तेरी है ये

बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा

आते आते तुम ले आना बे-मौसम की
कुछ बारिशें यहाँ
आधे आधे भीगे दोनों हों फिर अपनी
कुछ ख्वाहिशें रिहा

ऐसा मेरा दिल कभी न था
हैरान बे-वजह
सौगात तेरी है ये

बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा

बैठे बैठे सोचे तुमको
दो आँखें ही बुनती कहानियां
हँसते हँसते बातें करते
इक दूजे से ख्वाबों के दरमियाँ

ऐसा मेरा दिल कभी न था
इस बार हो गया
खुराफात तेरी है ये

बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा
हाँ बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
मानो न कहना मेरा
मैं तो बस एक बार तुमको देखने को तरसूं
कहता है दिल ये मेरा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...