letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de saale aashiq title track - siddharth-garima, samira koppikar & ip singh

Loading...

[siddharth-garima, samira koppikar & ip singh “saale aashiq title track” के बोल]

[intro: ip singh]
साले

[verse 1: ip singh]
सवेरा हो सड़कों पे और रातें हो बस में
इस के लिए थोड़ी ना खाई थी कसमें
भागे तो पहियों पे दुनिया बसा ले
लोहे के सरियों पे बिस्तर सजा ले

[chorus: ip singh]
साले आशिक, साले आशिक
थोड़े नादां, थोड़े बालिक
साले आशिक, साले आशिक
अपनी मर्ज़ी के ये मालिक
साले आशिक, साले आशिक
दुनिया के हर काम से फ़ारिक
साले आशिक, साले आशिक
चांद भी चलता इनके मुताबिक

[verse 2: samira koppikar]
सब पीछे रहे है घूम, घूम
खुले में लिया क्यों चूम, चूम
आशिकों ने मचाई धूम, धूम
न चाहिए कोई room, room
लिखवा ले जितनी भी रपटें
ये लिपटे है जैसे हो आग की लपटे
लिखवा ले जितनी भी शर्तें
ना डरते ये, हाथ ना आए बशर्ते
[verse 3: ip singh, samira koppikar]
अंधेरा हो सपनों में और जागे भी डर में (जागे भी डर में)
इसके लिए थोड़ी ना तोड़ी थी रस्में (हाँ, तोड़ी थी रस्मे)
चाहे तो गलियों में डेरे लगा ले (लगा ले)
भीतर की अग्नि के फेरे लगा ले (ah, ah, yeah)

[chorus: ip singh]
साले आशिक, साले आशिक
बहुत हुआ ये हाल-ए-आशिक
थोड़े ख़ुसरो, थोड़े ग़ालिब
इश्क में लालम लाल ये आशिक
साले आशिक, साले आशिक
बिन बादल करवा दे बारिश
साले आशिक, साले आशिक
एक नहीं है आखरी ख्वाइश

[outro: ip singh]
साले आशिक, साले आशिक
ऐ, साले आशिक, साले आशिक
बहुत हुआ ये हाल-ए-आशिक

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...