
letra de khairiyat mashup - siddharth chauhan
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हे है मेरा
जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल हैं
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
जिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ, मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है ये सिलसिला
जानू ना, मैं जानू ना
ओ, दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा
बेचेहरा, फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जायें, खो ना जायें हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब से जुदा ना हो
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ
letras aleatórias
- letra de still in love with you - crane technique
- letra de ты ушёл... (you gone...) - верка сердючка (verka serdyuchka)
- letra de the birds - sobhhï
- letra de i still fuck with you - mr. carmack
- letra de stand by me (live) - newtown neurotics
- letra de no competition - ap tardi
- letra de g sh!t - slogan
- letra de tons de azul - andré mingas
- letra de departe in nori - the kryptonite sparks
- letra de jasmine - miles canady