letra de tu beautiful hai - siddhant bhosle
है इश्क़ ये धुआँ-धुआँ ज़रा-ज़रा सा
मुझको था ना पता
टकरा के अब नज़र असर हुआ ये कैसा
मुझको तू दे बता
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
♪
बिन बोले, बातें करे
हाँ हँस दे तू, ये दिल हँसे
ग़ज़ब का नशा तुझमें आ रहा है ये मुझमें
तेरे बिन जिया एक पल जाए ना
हाँ, जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
♪
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या?
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ?
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
lyrics provided by
letras aleatórias
- letra de hamingja - bigu (rap)
- letra de nóis é thug life - mc lan
- letra de lime - cassius cruz
- letra de замкнутый круг - rmx (closed circle - rmx) - relean
- letra de sinner - david diaz
- letra de la vida decidió - emmanuel
- letra de lay it down - ramirez
- letra de dont play bout my money - 3 problems
- letra de fejk - kali (sk)
- letra de 하고 싶던 말 (i’m sorry) - davii