letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de mujhe bhool na jaana - sidb

Loading...

[sidb “mujhe bhool na jaana” के बोल]

[chorus]
कल अगर मैं ना हूं
मुझे पलकों पर बैठना
मेरी बातों को दोहराकर
थोड़ा हँसना-हँसाना
मुझे भूल ना जाना
मुझे भूल ना जाना
मुझे भूल ना जाना
मुझे भूल ना जाना

[verse]
तू साँस लेता तो मैं भी साँसें लूं
तू खिल के हँस दे तो तेरे संग हँसूं
तेरे जीते जी मैं हमेशा रहूं तेरे आस-पास
मेरे रूह का टुकड़ा तुझमें बाकी है
मेरा ख़ून अब भी तुझमें काफ़ी है
तेरी रगों में है मेरा वजूद हमेशा ज़िंदा

[chorus]
दिल में है तेरे जो
वो सब कुछ कर जाना
नए सपने देखो तो
मुझे भी बताना
मुझे भूल ना जाना, ओ, ओ-ओ
मुझे भूल ना जाना
[bridge]
एक दिन तेरा भी, होगा छोटा आशियाना
अपने बच्चों को भी मेरी तस्वीर दिखाना
मेरे किस्से सुनाना
देखो भूल ना जाना (देखो भूल ना जाना)
कुछ बन जाओ तुम तो (कुछ बन जाओ तुम तो)
मुझे भूल ना जाना (मुझे भूल ना जाना)
तेरे पीछे ही खड़ा हूँ मैं (मुझे भूल ना जाना)
तेरी यादों से जुड़ा हूँ मैं (मुझे भूल ना जाना)
याद मेरी जब आए तो
मेरा नाम दोहराना

[outro]
तेरे पीछे ही खड़ा हूँ मैं

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...