letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dhaage - sidb

Loading...

[sidb “dhaage” ft. sagar dhote & megha rawoot के बोल]

[verse 1]
दूर तू जितना भी हो जाएगी मुझसे
टकराएँगे बनके यादें हम कहीं
बनके तू सपना बंद आँखों के पीछे दिखे
बनके तू लफ़्ज़ मेरे पन्नों पर है शायरी

[pre-chorus]
कैसा है ये राब्ता?
बेपनाह ये वास्ता

[chorus]
धागे बाँधे मुझको तुझसे
मैं रहूँ या नहीं, रहे सदा ये धागे
कभी उलझें, कभी-कभी सुलझें, ना टूटेंगे

[instrumental break]

[verse 2]
बरसूँगा एक दिन मैं सावन के जैसे
आँखों के ज़रिये बनके मैं आँसू
बनके मैं आऊँगा लम्हों के झोंके
तेरे दिल-ए-जहाँ की मैं बनके आरज़ू

[pre-chorus]
बता मुझे क्यूँ ये राब्ता?
मेरी वफ़ा का वास्ता
[bridge]
सूरज की किरणों में तू है
मैं समंदर की बाहों में हूँ
इंतज़ार है मुझको दीदार का
मुझमें आके घुल जा तू

[chorus]
धागे बाँधे मुझको तुझसे
मैं रहूँ या नहीं, रहे सदा ये धागे
कभी उलझें, कभी-कभी सुलझें, ना टूटेंगे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...