letra de arz - shy wry
खास ऐसा क्या था आज
काफी दिनों बाद दिखी तू
पहले से काफी बेहतर
और खुश लग रही थी तू
मैं सोच रहा था के
तू मेरी आंखों में
क्यों ना झाँक पाए
दर्द
मैं कहना तुझसे चाहता था
अब भी तुझसे प्यार करता हूँ
सुन
किताब तुझको अपनी मैंने माना था
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक पन्ना था
कहते तो हैं तुम सब एक जैसी होती हो
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
बातों को तेरी सुनके
काफी खुश लग रहा था तू
बाहों में तेरे कोई
और जगह लिए थी
मैं भीगी आँखों के बिना
तेरी तरफ न देख पाई
हमम
भरोसा तेरी आज कही
बातों पर मैं न कर पाउ
क्यों
कहानी तेरे संग मैंने लिखी थी
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक किस्सा थी
कहते तो हैं तुम सब इक जैसे होते हो
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
कसम से मैं बदला हूँ
तू चाहे तो आज़मा ले
पहले भी था अब भी है
तुझसे प्यार, हमेशा
(तुझसे) तुझसे तुझसे तुझसे तुझसे
(तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा)
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
letras aleatórias
- letra de every revolution - take that
- letra de midnight colors - finding hope
- letra de let love speak up itself - paul heaton version - the beautiful south
- letra de babes og pæng - avdeling m
- letra de baby teeth - the envy corps
- letra de love - irai ouree
- letra de 21g #kaynanass - salim laguili
- letra de hunting - thirsty fish
- letra de the salesman - momus
- letra de et - memnon the black