letra de aadha adhoora - shreya jain, anurag mishra & nakul chugh
[shreya jain “aadha adhoora” के बोल]
[verse 1]
तू मेरा उतना नहीं क्या
जितनी मैं तेरी हुई हूँ
क्यूँ ना इसे तू कोई तो नाम दे, नाम दे
तुझको ही सोच के मैंने
लिख दी कई हैं किताबें
मिलते नहीं लफ़्ज़ जब तू सामने, सामने
[pre-chorus]
कैसे, कैसे मैं तुझसे छुपाऊँ
है जो प्यार ये कैसे जताऊँ
[chorus]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
[verse 2]
करती हूँ कोशिशें के तुझको कुछ ना कहूँ
पर देखूँ मैं तुझे तो दिल पूरा सौंप दूँ
लगता है डर मुझे के कहीं मैं खो ना दूँ
जितना है उतना भी
[pre-chorus]
जाने खुद को कैसे हारी मैं तुझमें
जीता कोई है क्या इसमें?
[chorus]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
[bridge]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा-अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
[instrumental outro]
letras aleatórias
- letra de side - harawa
- letra de e se domani crepo... - _big_f_92
- letra de valeu - althair e alexandre
- letra de walk with me sydney - pink floyd
- letra de check your bitch - x-raided
- letra de leen-pawkitz - lil kydd
- letra de begin again - aneta
- letra de ayia napa 2006 (skit) - skepta
- letra de still echoes - lamb of god
- letra de inspiration - mic blaque