letra de rozana (from "naam shabana") - shreya ghoshal
[chorus]
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरी आँखों से कहे कुछ तो मेरी नज़र
रोज़ाना, रोज़ाना
रोज़ाना मैं सोचूँ यही
कहाँ आजकल मैं हूँ लापता
तुझे देख लूँ तो हँसने लगें
मेरे दर्द भी क्यूँ ख़ामख़ाह?
[chorus]
हवाओं की तरह मुझे छू के तू गुज़र
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
[verse 1]
इन आँखों से ये बता कितना मैं देखूँ तुझे
इन आँखों से ये बता कितना मैं देखूँ तुझे
रह जाती है कुछ कमी, जितना भी देखूँ तुझे
[pre-chorus]
रोज़ाना मैं सोचूँ यही
कि जी लूँगी मैं बेसाँस भी
[chorus]
ऐसे ही तू मुझे मिलता रहे अगर
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
[verse 2]
यूँ आ मिला तू मुझे, जैसे तू मेरा ही है
आराम दिल को जो दे वो ज़िक्र तेरा ही है
[pre-chorus]
रोज़ाना मैं सोचूँ यही
कि चलती रहें बातें तेरी
[chorus]
आते-जाते यूँ ही मेरे लिए ठहर
रोज़ाना, रोज़ाना
तेरे हाथों की तरफ़ मेरे हाथों का सफ़र
रोज़ाना, रोज़ाना
रोज़ाना, रोज़ाना
letras aleatórias
- letra de sen o tramwajach - b.o.k.
- letra de survivors - nash yamin
- letra de jabba the hutt (blue hunnids freestyle) - ethan "emoney" cohen
- letra de gyllenhaal sandwhich - matthew hemerlein
- letra de белый флаг (the white flag) - spoof (russian)
- letra de me compré un full (carbon fiber remix) - farruko, lary over & sinfónico
- letra de everything’s fake - impending doom
- letra de zero substitutes - mythodical kirra
- letra de florida - maurício pereira
- letra de faerie queen - globelamp