letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de pal pal - shreya ghoshal

Loading...

पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?
पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल

कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

दिल, दिल, दिल, दिल में मची, है मची
मची है हल-चल, हल-चल, हल-चल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

हो हमसफ़र, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर

इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर

तू जो है साथ मेरे
तो डगर लगे के जैसे, खूबसूरत घर
तू जो है साथ मेरे
तो डगर लगे के जैसे, खूबसूरत घर

तू जो है साथ तो ये अंबर
लगे के जैसे, साया हो सर पर
तेरे काँधे पर रख कर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर

पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

कल क्या हो, किसको खबर?
लगता है डर, लगता है डर

इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर

अच्छा बताओ, दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे, इस छोटे खत पर?
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे, इस छोटे खत पर?

दिल पर टूटा है ये कैसे कहर?
तुमको पाकर खोने का है डर

प्यार का ये ढाई आखर
कैसे लिखोगे, इस छोटे खत पर?

पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?
पल, पल, पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

दिल, दिल, दिल, दिल में मची, है मची
मची है हल-चल, हल-चल, हल-चल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...