letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aa paas aa - shreya ghoshal

Loading...

आ, पास आ, आ, पास आ, सनम
आ, पास आ, आ, पास आ, सनम
सहा ना जाए दूरियों का ग़म
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम
आ, पास आ, आ, पास आ, सनम

[instrumental-break]

कल की किस को ख़बर है
बस इस लम्हे को मुझे तो है जीना
तेरा कैसा असर है?
तेरे बिना तो लगे दिल कहीं ना

कल की किस को ख़बर है
बस इस लम्हे को मुझे तो है जीना
हो, तेरा कैसा असर है?
तेरे बिना तो लगे दिल कहीं ना

ना ख़्वाहिशों पे कर कोई सितम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम

[instrumental-break]

मैं हूँ, तन्हाइयाँ हैं
ख़्वाबों की रंगीन परछाइयाँ हैं
तू है, मदहोशियाँ हैं
ख़ामोशियों में भी सरगोशियाँ हैं
see shreya ghoshal live
get tickets as low as $64
हो, मैं हूँ, तन्हाइयाँ हैं
ख़्वाबों की रंगीन परछाइयाँ हैं
तू है, मदहोशियाँ हैं
ख़ामोशियों में भी सरगोशियाँ हैं

ना तोड़ प्यार का हसीं भरम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम

आ, पास आ, आ, पास आ, सनम
आ, पास आ, आ, पास आ, सनम
सहा ना जाए दूरियों का ग़म
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम
तुझे है क़सम, तुझे है क़सम, तुझे है क़सम

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...