letra de zoobi doobi (from "3 idiots") - shreya ghoshal & sonu nigam
[intro: shreya ghoshal & sonu nigam]
गुनगुनाती हैं ये हवाएँ, गुनगुनाता है गगन
गा राहा है ये सारा आलम
ज़ूबी-डू, पा-रम-पम
[chorus: sonu nigam & shreya ghoshal]
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?
hey, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ayy, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?
[verse 1: sonu nigam & shreya ghoshal]
शाखों पे पत्ते गा रहे हैं, फूलों पे भँवरे गा रहे
दीवानी किरणें गा रही हैं, ये पंछी गा रहे
whoa, बगियों में दो फूलों की हो रही है गुफ़्तगू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू
[chorus: sonu nigam, shreya ghoshal, & both]
आई, याई, याई
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन? (आ-रबा-रबा)
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?
(आ-रबा-रबा)
[chorus: sonu nigam & shreya ghoshal]
हाँ, रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम, सन, सन, सन, सन, हवा
टिप, टिप, टिप, टिप बूँदें गुर्राती बिजलियाँ
mmm, भीगी-भीगी साड़ी में यूँ ठुमके लगाती तू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू
[chorus: sonu nigam, shreya ghoshal, & both]
आई, याई, याई
ज़ूबी-डूबी, -डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन? (आ-रबा-रबा)
hey, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन? (hey)
(आ-रबा-रबा)
[chorus: sonu nigam & shreya ghoshal]
अंबर का चाँद ज़मीं पर इतरा के गा रहा
एक टिम-टिम टूटा तारा इठला के गा रहा
है रात अकेली तन्हा, मुझे छू ले आ के तू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू
[chorus: sonu nigam, shreya ghoshal, & both]
आई-आई-आई
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ayy, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?(आ-रबा-रबा)
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा, ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?
[outro]
ज़ूबी-डूबी, डूबी, डूबी, डूबी, पागल, stupid मन
ज़ूबी-डूबी, डूबी, पम-पा-रा, पागल, stupid मन
letras aleatórias
- letra de sp, te amo mas... - heyoan
- letra de pink plague - pink dreamz
- letra de melody of time - priscilla paris
- letra de du feu dans les veines - nessbeal
- letra de mybaechristmas! (mind yo business and enjoy christmas!) - lil l.a. marz
- letra de smoke og dope - lil $ave
- letra de people and machines - matt sagar
- letra de am free indeed - ebstar
- letra de 01 dont come back - bga exer
- letra de bosser - syndrøm