letra de youn hi hum tumse pyar karte rahein - shreya ghoshal & sonu nigam
[intro]
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[verse 1]
आज करो तुम हम से बस चाहत की बातें
काटने से कटती नहीं अब तो तनहा रातें
ख़ाब बना के तुम को आँखों में रख लेंगे
बेक़रारियाँ कह रही हैं, “हम चैन तुम को देंगे”
[pre-chorus]
आ के आग़ोश में हम सँवरते रहें
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[verse 2]
यूँ अगर देखोगे दीवाना कर दोगे
इश्क़ में हमें यार तुम तो मस्ताना कर दोगे
बात मेरी तुम मानो, दीवानापन छोड़ो
ना करो हमें बेक़रार, क़समों को ना तोड़ो
[pre-chorus]
ख़ुशबुओं की तरह हम बिखरते रहें
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
तेरी बाँहों में हम जीते-मरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
[chorus]
हम ने देखी नहीं ऐसी दीवानगी
कम ना होगी कभी अब तो दिल की लगी
जिस्म से रूह में हम उतरते रहें
यूँ ही हम तुम से प्यार करते रहें
letras aleatórias
- letra de maalesef (demo) - rocka
- letra de cry wolf - carnivore
- letra de up - lil charm
- letra de everyday - ashanti major
- letra de pumped from above - adult jazz
- letra de watchout - bantu (crew)
- letra de trillion//hell - xxvbbotxx
- letra de shadow - chromatics
- letra de salve geral - aláfia
- letra de american spirit - erek d tha gawd