letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de angaaron (from "pushpa 2 the rule") [hindi] - shreya ghoshal & raqueeb alam

Loading...

[verse 1: shreya ghoshal]
“पत्थर है वो, मुझे रोक-टोक”, कहते हैं लोग
पर मोम सा है, मेरा जानू
नश्तर है वो, यहीं दूर-दूर गूँजे फ़ितूर
पर बादशाह है, मेरा जानू

[pre-chorus: shreya ghoshal]
हो, कड़वी है बोली, दिल है रंगोली
इसमें पत्थर क्यूँ लोग देखते हैं?
मुझको तो दिखता है इसमें कोई सनम

[chorus: shreya ghoshal]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा சாமி

[post-chorus: raqueeb alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना

[verse 2: shreya ghoshal]
हो, आग देखी, ताव देखी इसकी आँखों में सब ने
आब देखा, ख़्वाब देखा इसकी आँखों में
इसकी मूँछों में बला की देखी है शान सब ने
पर इन्हीं मूँछों के पीछे देखी मुस्कान हमने

[pre-chorus: shreya ghoshal]
शेरों की अगर रफ़्तार हो इसकी
रहती है उसपे सब की नज़र
सो जाए जब सर गोद में रख कर
इसकी थकन का srivalli को हो ख़बर
[chorus: shreya ghoshal]
अँगारों का अँबर सा लगा है, मेरा சாமி
मेरी राहों में फूलों का रस्ता है, मेरा சாமி

[post-chorus: raqueeb alam]
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना
धिन, तागिड़-धिन-तान-धिन्ना

[verse 2: shreya ghoshal]
हो, महँगे-महँगे बाँटे तोहफ़े
ये है इसकी नवाबी
मुझसे डर-डर के ये माँगे एक झप्पी गुलाबी
मसला कितना भी हो मुश्किल, चुटकियों में करे हल
कुर्ता इसका ना मिले तो माँगे मुझसे, ये पागल

[pre-chorus: shreya ghoshal]
घर से अलग बाहर की ये दुनिया
झुकती रहे इसके आगे
पर जब-जब घर से निकले
माँथे पे तिलक मुझसे आके माँगे

[chorus: shreya ghoshal]
अँगारों का अँबर सा लगा है मेरा சாமி
ऐसा घर वाला मिल जाए तो घर वाली महारानी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...