letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de baramulla title track - shor police & siddhant kaushal

Loading...

[shor police “baramulla title track” के बोल]

[verse 1: clinton cerejo]
दीवारों में पनाह लिए
बहुरूपिया उजालों का साया है
कोहसारों की हवाओं ने
ये जादुई-सा कोहरा बिछाया है

[pre-chorus: bianca gomes]
कौन है, क्या, कोई जाने ना
जाने अगर, पहचानें ना
मौसम के भी ठिकाने ना हैं
हर मंज़र में दिखावा-सा
दर-दर पे बहकावा-सा
रूहों पे जिस्म का पहनावा है

[chorus: clinton cerejo]
कलियाँ बदलती, गलियाँ बदलती
कभी रंग में, कभी ढंग में कई राज़ ढाँपे
सोच-समझ के पार ये दुनिया
कहाँ क्या मिले, पता ना कभी चले
ये है बारामूला

[post-chorus: bianca gomes & clinton cerejo]
all these faces गुमराह हो रहे
can’t escape this madness, this madness (this madness)
ये है बारामूला
[verse 2: bianca gomes]
दिन के तेरख़ाने, झूठों के ख़ज़ाने
तकिये तले जालों की गहरी हैं खाने
आँख झपकते ही करवट ले नज़ारे
बेरंग वो बहारें, ग़ायब वो सितारे

[refrain: clinton cerejo]
चेहरों पे हैं चेहरे यहाँ
गोष सभी बहरे यहाँ
चेहरों पे हैं चेहरे यहाँ
गोष सभी बहरे यहाँ (यहाँ)
ये है बारामूला

[pre-chorus: bianca gomes & clinton cerejo]
कौन है, क्या, कोई जाने ना
जाने अगर, पहचानें ना
मौसम के भी ठिकाने ना हैं
हर मंज़र में दिखावा-सा
दर-दर पे बहकावा-सा
रूहों पे जिस्म का पहनावा है

[chorus: clinton cerejo & bianca gomes]
सोच-समझ के पार ये दुनिया
कहाँ क्या मिले, पता ना कभी चले
ये है बारामूला
[outro: bianca gomes & clinton cerejo]
all these faces गुमराह हो रहे
can’t escape this madness, this madness (this madness)
ये है बारामूला

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...