
letra de tum hi ho - shivam singh [hog beats]
Loading...
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा। (x2)
तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो।
तेरा मेरा बंधन है ऐसा
जैसे धागा हो सांसों का।
हर लम्हा तुझमें ही जीता
तू ही सपना है आँखों का।
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर सांस में बस तेरा नाम।
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो।
तू है दुआ भी, तू ही सज़ा भी
तू ही करम है, तू ही खता भी।
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
हर दर्द दिल से मिटा डाला।
तेरे साथ मेरा है नसीब जुड़ा
तेरे बिना मैं अधूरा पड़ा।
क्योंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो।
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो। (x2)
letras aleatórias
- letra de can i get a number 9? - my5tic
- letra de hommage - m02x
- letra de road runner - fouli
- letra de für immer - ansu, levin liam & cato
- letra de canvas - trap stary
- letra de papillon - m02x
- letra de the one and only (remix) - amirmellogame
- letra de sym (d&b spanish version) - gam1
- letra de claimer - sweetee
- letra de oda kell figyelni - teswér