letra de tumhare hi rahenge hum - shilpa rao & varun jain
[intro]
फिर से मिलने की जहाँ पे
दे गए थे तुम कसम
देख लो आकर, वहीं पे
आज भी बैठे हुए हैं हम
[chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[verse 1]
मुद्दतें भी चंद लम्हों
जैसी लगती हैं, सनम
बात ही ऐसी तुम्हारे
इश्क में कुछ है, मेरे हमदम
[chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[post-chorus]
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
आइए, आइए, शौक से आइए
आइए, आ के इस बार ना जाइए
[verse 2]
बिछड़ के भी हमसफर से
वफा जो कर पाए हैं
इस आतिश के समंदर से
वही तो गुजर पाए हैं
[verse 3]
नहीं मिली हीर तो क्या
रहे उसी के वो फिर भी
तभी रांझे वही सच मायने में
कहलाए हैं, कहलाए हैं
वही सच्ची मोहब्बत है?
कभी होती नहीं जो कम
[chorus]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
[post-chorus]
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
वादा था कब का, अब जा के आए
फिर भी गनीमत, आए तो है
आइए, आइए, शौक से आइए
आइए, आ के इस बार ना जाइए
[outro]
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
तुम्हारे ही रहेंगे हम
तुम्हारे थे
तुम्हारे ही रहेंगे हम
letras aleatórias
- letra de sex sex sex sex sex - bob's burgers
- letra de vías - alpha to omega
- letra de fuyu no hanashi - given (anime)
- letra de little bits and pieces - jim stafford
- letra de reka - tap 011
- letra de pippo r' matto - marcio dentro
- letra de psalm 45 - poor bishop hooper
- letra de paralyzed (acoustic) - sueco
- letra de overtime - brandino [ca]
- letra de denature - rabbit junk