
letra de adhoora - shilpa rao, prasad sashte & bimaljeetsingh oberoi
[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ-सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ-सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
[verse]
लम्हों से भरी ज़िंदगी मेरी
कुछ जैसे शूल, कुछ फूल-सी
कट जाएँ, कुछ काटे ही नहीं
सुख दे कभी, कभी सीख-सी
इन बिना मन दुखी, सूनी-सूनी साँसें मेरी
पाऊँ कभी-कभी नहीं, बैरी पिया माने नहीं
जागूँ, सोऊँ, ढूँढूँ पल, ऐसे ही पाया तो है
तो भी लगे सब अधूरा
[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ-सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
letras aleatórias
- letra de counting down the hours - ted leo
- letra de bourguiba - alkpote
- letra de stuff like that (1995) - quincy jones
- letra de allt ljus på mej - bo kaspers orkester
- letra de u don't know - jon connor
- letra de jetzt - juli
- letra de famous - forever dj
- letra de dangerous - final clean - kardinal offishall
- letra de the promised land - dj paul elstak
- letra de last action hero (remix) - celo & abdi