letra de pehla pyaar - shilpa joshi
बादल, बिजली और ये फ़िज़ा
तुझसे कहते ना आंख चूरा
बादल, बिजली और ये फ़िज़ा
तुझसे कहते ना आंख चुरा
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
मरना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
मरना जीना तेरे बिन ओ जाना
तेरी आंखों ने भी तो
मेरी नींदें हैं चुराई
इस बात की
ये रात भी देती गवाही
तेरी आँखों ने भी तो
मेरी नींदें हैं चुराई
इस बात की
ये रात भी देती गवाही
है जागता ये चांद भी
तेरे मेरे लिए
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब न जीना तेरे बिन ओ जाना
लेहरें भी हों जैसे
मुझसे है ये कहने आयी
पलकों पे हो जैसे
ख्वाब लेने लगे अंगड़ाई
लहरें भी हों जैसे
मुझसे है ये कहने आयी
पलकों पे हो जैसे
ख्वाब लेने लगे अंगड़ाई
है जागता ये चांद भी
तेरे मेरे लिए
आंख मिला पास तो आ
तुझसे ही होगी मेरी सुबह
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना
पहला प्यार है
दिल का ये इज़हार है
अब ना जीना तेरे बिन ओ जाना
letras aleatórias
- letra de i'm only human - ray peterson
- letra de donna troy - terra alive
- letra de i remember (live) - dirty laundry
- letra de vergiss es - daniela lorenz
- letra de on the gang - elijah yates
- letra de drive - the spirits (nikky williams & ronni o'keefe)
- letra de brilho no rolex - trapcall gvng
- letra de blessings - prynce hakim
- letra de hard2tell - blankoddest
- letra de on & off - solis mist