
letra de dhaagey - shekhar ravjiani & priya saraiya
[shekhar ravjiani “dhaagey” के बोल]
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
[refrain]
क्या रहने दे धागे यूँ ही
या और तेज़ इन्हें बाँध ले
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को क्या कोई नाम दे
आ कोई नाम दे
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
[refrain]
क्या रहने दे धागे यूँ ही
या और तेज़ इन्हें बाँध ले
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को क्या कोई नाम दे
आ कोई नाम दे
[verse]
कुछ नहीं रह जाता
जब तू नहीं होती
ओ, सब कुछ कहना है
कुछ भी ना कह पाता
ओ, आधी-अधूरी सही
कोई बात हो ना पाई
न जाने क्या लिखती जाए
नैनों की सियाही
[refrain]
क्या रहने दे बातें यूँ ही
या लबों से आज बह जाने दे
सुलझे रहें, या उलझे हम
एहसास को, क्या कोई नाम दे
आ, कोई नाम दे
[chorus]
जो दिखते नहीं
ऐसे कुछ धागों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
जो होते न पूरे
ऐसे कुछ इरादों से
बँधे हैं तेरे मेरे दिल
letras aleatórias
- letra de it's the end (everything will be ok that's what they all say) - unknownvevo
- letra de the sirens - richbz
- letra de trailer park boy - frander
- letra de just the two of us - scary pockets
- letra de left you for good - summer's over
- letra de houses - michael baker
- letra de strangers - calicoco
- letra de miracle (ft. mvssv) - coeur de glace
- letra de from mercury to venus - .mericandream
- letra de boiling point - illidiance