
letra de beh chala - shashwat sachdev
ज़िंदगी हा
थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िंदगी हा
थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
ज़िंदगी हा
थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िंदगी हाँ
थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
आधे आधे यहीं
आधे और कहीं
ज़िंदगी हा
टूटे टूटे तीनकों को
चुन लें हम बून लें हम इक आशियाँ
ज़िंदगी हा
छोटे छोटे पर लेकर
चल देखें जाएँ कहाँ आसमान
क़तरा क़तरा मैं तुझे चुनता रहा
क़तरा क़तरा फिर तू भी बिखर गयी
क़तरा क़तरा मैं तुझे चुनता रहा
क़तरा क़तरा तू बिखर गयी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
वो..
हैं हम मिले सौ सौ दफ़ा
फिर भी क्यूँ तू मिले अजनबी की तरह
है मंज़िलें सब कहीं यहाँ
फिर भी रास्तों में रास्ते उलझ रहे यहाँ
कितना भी मैं चलूँ तेरी ओर
होती कम ही नहीं क्यूँ कभी दूरियाँ
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
बेह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बेह चला बह चला
आधे आधे यहीं
आधे और कहीं
ज़िंदगी हा
letras aleatórias
- letra de doubt - adazns
- letra de twilight song - olivia rodrigo
- letra de bedøvende - rh
- letra de open your eyes - kill the lights (metal)
- letra de zulu man - nasty c
- letra de liar - joey miceli
- letra de all my honey - john butler (uk)
- letra de beaches - riley thomas
- letra de русь (rus) - стас михайлов (stas mikhaylov)
- letra de 3:17 - p.d.p.