letra de saanson ko - sharib toshi feat. arijit singh
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे, दिल ये था ग़मज़दा
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा (मैं जगा)
आराम दे तू मुझे बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए तेरे वास्ते मैं जगा
मेरे हर दर्द की गहराई को महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
मैं राज़ तुझसे कहूं हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ
तेरे बिना खामोश रहता हूं मैं
लबों के पास आ
अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा-ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा
letras aleatórias
- letra de pavement - al.divino
- letra de mon identité - clara bussy
- letra de timezone - labreylien
- letra de il est le seul - corinne simon
- letra de in the mouth of madness - scvtterbrvin
- letra de no drama - sofy
- letra de warm up - horseman
- letra de mondegreen - momus
- letra de mama raised me right - chris lackey
- letra de autour de moi - chouche x parks