letra de shayarana - shalmali kholgade
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
खट्टी है, मीठी है, बोलियाँ तेरी हैं, मैं चहक रही हूँ
तू चाहत पुरानी, शरारत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए-हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh-ooh, whoa, oh, शायराना हुई
मैं शायराना, शायराना, शायराना हुई
चाँद छल के चल दिया है, दिन में ही निकल लिया है
ख़्वाब तोड़ लाया है मेरे लिए नए
आगे-पीछे बाँहें खींचे उड़ रही हैं ये हवाएँ
राहें ढूँढ लाई हैं मेरे लिए नई
शायराना-शायराना, हो गई मैं शायराना
शायराना-शायराना, शा-रा-रा-रा-रा-रा, शायराना
तू हसरत पुरानी, तू आदत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए-हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh-ooh, whoa, oh, शायराना हुई
कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
हाँ, कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
दौड़ी जो नस में, रहे ना बस में, तू है वो रवानी
मैं जिस पे फ़िदा हूँ, अदा बन गया तू
जो सच हो गई वो दुआ बन गया तू
कि हाय, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई-हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
शायराना, oh-oh, शायराना
oh-oh, शायराना, शायराना, शायराना
शायराना-ना-ना-ना-ना, शा-रा-रा-रा-रा-ना
शायराना हुई, yeah, शायराना हुई, शायराना हुई
letras aleatórias
- letra de in einem himmelblauen cadillac - wind
- letra de burn - kanemochi (카네모치)
- letra de awful times - space rngr
- letra de our love just died - punksosa
- letra de d b d b m - uran
- letra de sweet melancholy - henry and the waiter
- letra de guilty all the time - billy harvey
- letra de paga-me em ouro - stray (prt)
- letra de chopstix part 2 - drifaygo
- letra de có lẽ em đã sai - cát tiên