letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de main shair to nahin - shailender singh

Loading...

मैं शायर तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैं ने
तुझ को मुझ को
शायरी आ गई

मैं आशिक तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैं ने
तुझ को मुझ को
आशिक़ी आ गई

प्यार का नाम मैं
ने सुना था मगर
प्यार क्या है ये मुझ
को नहीं थी खबर
मैं तो उलझा रहा
उलझनों की तरह
दोस्तों में रहा
दुश्मनों की तरह
मैं दुश्मन तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैं ने
तुझ को मुझ को
दोस्ती आ गई
सोचता हूँ अगर
मैं दुआ मांगता
हाथ अपने उठाकर
मैं क्या मांगता
जब से तुझ से मुहब्बत
मैं करने लगा
तब से ऐसे इबादत
मैं करने लगा
मैं क़ाफ़िर तो नहीं
मगर ऐ हसीं
जब से देखा मैं ने
तुझ को मुझ को
बंदगी आ गई

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...