letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yeh honsla - shafqat amanat ali

Loading...

ये हौसला कैसे झुके
ये आरज़ू कैसे रुके
ये हौसला कैसे झुके

ये आरज़ू कैसे रुके

मंज़िल मुश्किल तो क्या
धुंदला साहिल तो क्या
तन्हा ये दिल तो क्या

राह पे कांटे बिखरे अगर
उसपे तो फिर भी चलना ही है
शाम छुपाले सूरज मगर
रात को १ दिन ढालना ही है

रुत ये टल जाएगी
हिम्मत रंग लाएगी
सुबह फिर आएगी

ये हौसला कैसे झुके
ये आरज़ू कैसे रुके
ये हौसला कैसे झुके
ये आरज़ू कैसे रुके

होगी हमें तो रेहमत अदा
धुप कटेगी साये ताले
अपनी खुदा से है ये दुआ
मंज़िल लगाले हमको गले

ज़ुर्रत १०० बार रहे
ऊंचा इकरार रहे
ज़िंदा हर प्यार रहे

ये हौसला कैसे झुके
ये आरज़ू कैसे रुके
ये हौसला कैसे झुके
ये आरज़ू कैसे रुके

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...