letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dastaan - e - om shanti om - shaan

Loading...

सुनने वालों सुनो ऐसा भी होता है
दिल देता है जो वो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता है
क्या मर के भी मरता है
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तान है ये
के इक था नौजवान जो दिल ही दिल में
एक हसीना का था दीवाना

वो हसीना भी के जैसी खूबसूरत
का दुनिया भर में था मश्हूर अफसाना
दोंनों की ये कहानी है जिसे सबा
कहते हैं ओम शांति ओम
नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जस्टज़ू
हमें हसीना में उसे मिले
इश्क के सारे रंग बू नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जस्टज़ू
हमें हसीना में उसे मिले
इश्क के सारे रंग बू
उसे न जाना ये नादानी है
वो राय को समझ के पानी है
क्यूं ऐसा था किस लिए था?
ये कहानी है
दास्तान है ये के हम दिलकाश हसीना के
निगाहों, दिल में कोई दूसरा ही था
बेखबर है बात से हमें नौजवान के ख़्वाबों का
अंजाम तो होना बुरा ही था
टूटे ख्वाबों की दास्तान को सबी है
कहते हैं ओम शांति ओम

सुनते हैं सुनो ऐसा भी होता है
कोई जीता हंसा इतना ही रोता है
दीवानी होके हसीना
खाई क्या धोखे हसीना
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तान है ये के हम मासूम हसीना ने
जिसे चाहा वो था अंदर से हरजय
संग दिल से दिल लगा के
बेवफा के हाथ आके
उसे इक दिन मौत ही पाई
इक सीतम का फसाना है जिसको सब
कहते हैं ओम शांति ओम

क्यों कोई क़ातिल समझौता नहीं
ये जुर्म वो है जो छुपा नहीं
ये दाग वो है जो मिटा नहीं
रहता है खूनी के हाथ परी
खून हम हसीना का जब था हुआ
कोई वहा था पांच तो गया
लेकिन वो बच्चा न सका का उपयोग करें
रोया था प्यार उसकी बात परी
दास्तान है ये के
जो पहचानता है खूनी को
वो नौजवान है लौट के आया
कह रही है जिंदगी कातिल समाज ले
उसके सर पर छूका है मौत का साया
जनमों की, कर्मों की है कहानी जैसी
कहते हैं ओम शांति ओम
कहते हैं ओम शांति ओम
कहते हैं ओम शांति ओम

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...