letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de namuna - seedhe maut

Loading...

[seedhe maut “namuna” के बोल]

[intro: encore abj & calm]
हाँ भाई (नमूने)
ayy, नमूने (नमूने)
पक्का नमूना, जा-जा
लोड़े, तू पक्का नमूना (नमूने, नमूने)
तू पक्का नमूना, पक्का नमूना (नमूने)
लोड़े (brrah)

[refrain: calm]
हुई बंदों की थूत छोटी, लेली जब lead
आदत है जीत की, रोज़ करूँ repeat
आदत rupees की, i call it cashish
i told her make a wish, पूरी करूँ जैसे jeez

[verse: calm & encore abj]
हुई बंदों की थूत छोटी, फटी नहीं reel
भेजे मैंने दो emoji, कहती, “its a deal”
होती रहती भसड़, हम भी छोड़े कोई नी कसर
ऐसी-तैसी करे मगर हमें naushu बोले chill
man, i got the big guns running
चले मेरी bm, खेलूँ जैसे most wanted
बस sm और कौन है?
ये pen है जैसे comet, गिरे पन्ने पे तू gone है
put the pen in oppenheimer, ऐसे फटते जैसे bomb है
i’ma weapon like the seven, got ’em thinking की ये कौन है
gotta tell ’em कौन है better, कौन है लोंडों के लिए problem
कौन है con और कौन है conor, कौन है असल में iconic
कौन है मौत और कौन है चींटी, कौन है रौनक, कौन है goated
कौन है—
वो बोले, “तुम हो गए हो mainstream” (हाँ-हाँ, ठीक है)
हम बोले, “तो क्या? फिर भी best है” (समझा?)
rap मेरा अभी भी घर है (घर है)
ये साले यहाँ अभी भी guest हैं (बेवफ़ा)
जोनसी का बन रहा है मंत्री (मंत्री)
उसके मुँह पे मुक्के तुरंत हैं (तुरंत)
खैनी चबा रही है कमला (कमला)
और कमल को कमला पसंद है
एक माली लगा रहा है गमला
पर अंदर से खुद है मुरझाया (oh)
पैसा कमा भी नी पाया
और पैसा उगा भी नी पाया
गाना ज़रा भी नी गाया
तो खाना ज़रा भी नी खाया
premchand की कहानी भूला पर अंदर की शिक्षा भूला ही नी पाया
[refrain: calm]
हुई बंदों की थूत छोटी, लेली जब lead
आदत है जीत की, रोज़ करूँ repeat
आदत rupees की, i call it cashish
i told her make a wish, पूरी करूँ जैसे jeez

[chorus: encore abj]
अबे चावल, तेरे सर पे है sm का बादल (oh-oh)
ना दिखता, ना sun आए, ना moon आए
बेटा, तू पक्का नमूना है (नमूना है)
लोड़े, तू पक्का नमूना है (नमूना है)

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...