letra de duniya se tujhko chura ke - satyajeet jena
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
सारा जहाँ ढूँढे भी तो मिल ना पाए
शाम-ओ-सुबह किसी को भी नज़र ना आए
तेरे बिना जी ना सकूँ मैं जुदा होके
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
सारा जहाँ ढूँढे भी तो मिल ना पाए
शाम-ओ-सुबह किसी को भी नज़र ना आए
तेरे बिना जी ना सकूँ मैं जुदा होके
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
दिल में जो बातें तेरी समझो ज़रा, किसी से कहना नहीं
“तेरे बिना जी ना सकूँ” कहती हूँ मैं, कभी भुलाना नहीं
दिल में जो बातें तेरी समझो ज़रा, किसी से कहना नहीं
“तेरे बिना जी ना सकूँ” कहती हूँ मैं, कभी भुलाना नहीं
होंगे ना हम कभी खफ़ा वादा करें
रहेंगे हम संग सदा दुआ करें
कैसे जियूँ मैं भला तुझको छोड़ के?
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
माँगा तुझे, चाहा तुझे सातों जनम, मेरे रब की क़सम
तू जो कभी रूठी रहे सह ना पाऊँ, ओ, मेरे सनम
माँगा तुझे, चाहा तुझे सातों जनम, मेरे रब की क़सम
तू जो कभी रूठी रहे सह ना पाऊँ, ओ, मेरे सनम
वादे कभी जो मैंने किए ना तोडूँगी मैं
सारे जनम साथ तेरा ना छोडूँगा मैं
जी ना सकूँ तेरे बिना तुझसे रूठ के
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
सारा जहाँ ढूँढे भी तो मिल ना पाए
शाम-ओ-सुबह किसी को भी नज़र ना आए
तेरे बिना जी ना सकूँ मैं जुदा होके
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
दुनिया से मुझको चुरा के
रख लेना दिल में छुपा के
दुनिया से तुझको चुरा के
रख लूँगा दिल में छुपा के
letras aleatórias
- letra de meilenweit - ich kann fliegen
- letra de that one girl - m33k billz
- letra de they say... - m.y. tha vizion
- letra de jeune brolique chargé - kaaris
- letra de your garden variety intro - var
- letra de escolho você - sandy
- letra de rise and shine - culcha candela
- letra de tramp of love - jay smith
- letra de a better tomorrow - dan the automator
- letra de say goodbye - omar linx