
letra de khilona ban gaya tera - satveer singh baudhd
खजाना कर दिया खाली
चुराया दिल भी है मेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
खिलौना बन गया तेरा ।
तेरी बाहों में सोता हूं
समझकर तुझको अपनी सी ।
चैन मुझे आता है पगली
तू मुझे लागे सजनी सी ।
मेरी जान तेरे हाथों में
मेरा दिल हो गया तेरा।
मेरा दिल हो गया तेरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
ओस तेरी आंखों पर पड़ती
मुझे मोती सी लगती है।
ये बिंदिया झिलमिलाती सी
मुझे ज्योति सी लगती है।
मुझे अपना बनाता है
चांद सा ये तेरा चेहरा।
चांद सा ये तेरा चेहरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
मेरे रंग से लिखा जालिम
नाम मेरा तेरे दिल पर ।
बनानी है नई दुनिया
जरा हम दोनों को मिलकर ।
तेरे दिल के सिपाही का
मेरी सांसों पर है पहरा।
मेरी सांसों पर है पहरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
इश्क की नाव में दोनों
चलानी साथ मिलकर के ।
मेरे जीवन में स्वागत है
तू आना साथ चलकर के ।
लिखा सतवीर भाई ने
ये प्यारा,प्यार है मेरा ।
ये प्यारा,प्यार है मेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
letras aleatórias
- letra de pišam po sirotinji - lil zebra
- letra de magnolias - lily
- letra de she gives me love - ben walsh
- letra de let's fall (lalalalala) - buha
- letra de avatar - nastii
- letra de don't - matt fine
- letra de ревда - põhipulber
- letra de just do it - ttrraaccaa
- letra de okay - lizzy farrall
- letra de if this makes you sad, i'm not sorry - nowhere, is home