
letra de baadal - sanjith hegde
[intro]
सोचो मैं यूँ
खोया खोया हूँ
क्या मैं हूँ जो हूँ?
क्या मैं ना?
बातों वादों
से उलझा हूँ मैं
हूँ मैं ना वो जो
सोचो तुम मैं हूँ
[chorus]
आंधी हूँ या तूफान?
या चेहरा या धुआँ?
या हूँ अक्ष तेरा, मैं
बादल मैं
बेकल मैं
रसिया
ऐसे न तू सता रे तू
सावरिया घर मैं ढूँढू
हाँ घर मैं जानू ना
कैसे आया जाया रे
सावरिया घर मैं ढूँढू
हाँ कैसे मैं जानू ना
पर आया जाया रे
सावरिया कैसे मैं ढूँढू
हाँ पर मैं जानू ना
कैसे आया जाया रे
सावरिया मैं से मैं मिटा
मिला ले तू मिला
[verse 1]
अक्लों से पूछा न मिला तू
पर्दे के पीछे पर्दा
ढूँढे आसमान के आसमान हैं
न कहीं मिला पता तेरा
तू ही तो दिखा अब रास्ते
दिल की सदा को समझे
तू ही है बता न तू रहे
संग मैं
[chorus]
आंधी हूँ या तूफान
या सेहरा या धुआँ
या हूँ अक्ष तेरा, मैं
बादल मैं
बेकल मैं
रसिया
ऐसे न तू सता रे तू
सावरिया घर मैं ढूँढू
हाँ घर मैं जानू ना
कैसे आया जाया रे
सावरिया घर मैं ढूँढू
हाँ कैसे मैं जानू ना
पर आया जाया रे
सावरिया कैसे मैं ढूँढू
हाँ पर मैं जानू ना
कैसे आया जाया रे
[outro]
सावरिया
मैं से मैं मिटा
मिला ले तू मिला
letras aleatórias
- letra de glad i found u (feat. giane morris vaughn) - boonie mayfield
- letra de m.u.d - cosmic tn
- letra de craving - brandon poletti
- letra de double sauce - lean savage
- letra de molly rosa - glocky & faneto
- letra de with my ducks - mika miko
- letra de escondido - jimyy, prodbloes
- letra de more money - king paluta
- letra de brainstorming cult .:. - kapjav
- letra de family business - year08