letra de kuchh na kaho - sanam feat. shirley setia
Loading...
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
क्या कहना है
क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
कितने गहरे हलके
शाम के रंग है छलके
परबत से यूँ उतरे बादल
जैसे आँचल ढलके
कितने गहरे हलके
शाम के रंग है छलके
परबत से यूँ उतरे बादल
जैसे आँचल ढलके
और इस पल में
कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ
बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
क्या कहना है
क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
letras aleatórias
- letra de sneeuw - $keer&boo$
- letra de sommer i europa - rasmus nøhr
- letra de versatile - $j rap
- letra de si j'avais su - supajey
- letra de martello (anagogia remix) - blue virus
- letra de questions - kev decor
- letra de lift ev'ry voice and sing (the undefeated mix) - aloe blacc
- letra de what you wish for - chris orrick
- letra de mystery - tom odell
- letra de le vrai visage de la mort - lgn