letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kuchh na kaho - sanam feat. shirley setia

Loading...

कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
कुछ ना कहो

कुछ भी ना कहो
क्या कहना है
क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो

कितने गहरे हलके
शाम के रंग है छलके
परबत से यूँ उतरे बादल
जैसे आँचल ढलके
कितने गहरे हलके
शाम के रंग है छलके
परबत से यूँ उतरे बादल
जैसे आँचल ढलके
और इस पल में
कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ
बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो
क्या कहना है
क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो
कुछ ना कहो
कुछ भी ना कहो

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...