letra de saath de - samyak prasana & sukrit srivastava
[samyak prasana “saath de” के बोल]
[verse 1]
चल अब वहीं, जहाँ पे ठहरा है दिल
दो पल में लगता के गुज़रा है दिन
क्यों अब दूर तू है ना? hm-hm-hm
आ जा तू, बातें वो पूरी करे
सपनों में ना कहके अब यूँ ही कहे
इशारे क्यों तू समझे ना, क्यों समझे ना?
[pre-chorus]
hm, हवाएँ कहती हैं तेरी बातें
तू शाम है, तू सुबह, तू मेरी रातें
साथ दे, दिखाऊँ सबको ये नज़ारे
मेरे प्यार के
[chorus]
आ जा चल मेरे संग, चाहे जो भी हो अब
साथ दे दे मेरा तू यहाँ
शाम सुबह तेरी मैं सजा दूँ क्या अब?
खोना चाहूँ तेरा साथ ना
[verse 2]
ख़्वाबों में तेरे मैं पंख लगा दूँ
ख़्वाहिशें हैं दिल में ये भरी
टेढ़ी-मेढ़ी बातें तेरी लगती सही हैं
थाम लूं मैं तुमको अब यहीं
[pre-chorus]
परछाई में तेरी मैं बसना चाहूं
नज़ारे परिंदों को तेरे दिखाऊं
अनजानी सड़कों पे ये गुनगुनाऊं
साथ दे, दिखाऊं दास्तां
[chorus]
शाम सुबह तेरी मैं सजा दूंगा पर
खोना चाहूं तेरा साथ ना
तेरा साथ ना
[outro]
(सुबह हैं तू, शाम हैं तू, रातें मेरी, हवाएँ तू)
(साथ दे तू अब मेरा)
(सुबह हैं तू, शाम हैं तू, रातें मेरी, हवाएँ तू)
(साथ दे तू अब मेरा)
letras aleatórias
- letra de hollowed out - belmont
- letra de daydream - vince gill
- letra de realization (live) - arkangel
- letra de 180 - den sk
- letra de iris - grouce
- letra de do to me - bazza t
- letra de i want your love (stonebridge mix) - nile rodgers & chic
- letra de telefunkin' - n-tyce
- letra de wonder 'bout - 宇多田ヒカル hikaru utada
- letra de spune-mi tot - grasu xxl & guess who