letra de इंतेज़ार - samrat awasthi
Loading...
नींद में खोई
आँखे ये रोई
करती तुझे ये याद है
आजा कहीं से
नज़रें ये मेरी
करती ये फरियाद हैं
शहरों की राहें
तारों की बाहें
करती मुझे बदनाम है
चाहा है तुझको
इबादत है मेरी
करता तेरा इंतेज़ार है
न चाहा ज़रा भी
तूने न मुझको
होता रहा बर्बाद मैं
कहा था तुझसे
चाहूंगा तुझको
खुद से भी ज़्यादा
खुद से भी ज़्यादा
आओगे न तुम
माना है मैंने
करना न चाहूँ इंतेज़ार में
रोका है खुद को
हद से भी ज़्यादा
अब न करूँगा इंतेज़ार मैं
बैठा यहां पे
कब से न जाने
करता तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
तेरा इंतेज़ार है
हम्म हम्म हम्म
तेरा इंतेज़ार है
letras aleatórias
- letra de twin glocks - sk4llspl1tter
- letra de bath - addison grace
- letra de jiseishin - ytd
- letra de wordkill (studio demo) - epik high (에픽하이)
- letra de pay for this - deanna gowland
- letra de like the back of my hand - siiri nilsson
- letra de precious memories - jean ritchie
- letra de for you - novalostworld
- letra de pain & pleasure - john white
- letra de leg day - franco carter & esse delgado