letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de chutkan - sameer

Loading...

चुटकन गैंग क्या कहना
हे चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
बड़े बड़ो को सबकः सिखा दे
जिसकी चाहें बैंड बजा दे
शेर को भी हम बिल्ली बना दे
हमसे कोई कहाँ बार

बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना
तारो को धरती पे लदे
ऊँचे परबत को भी झुका दे
मुंबई से ही दिल्ली दिखादे
हमसे कोई कहाँ बार
बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना
हाँ ठंडी आहें भरता हैं
बात बड़ी क्यूँ करता हैं
हमने जाना हमने माना
तू अन्दर से डरते हैं
हाँ ठंडी आहें भरता हैं
बात बड़ी क्यूँ करता हैं
हमने जाना हमने माना
तू अन्दर से डरते हैं

आज यहाँ जो दर जाएगा
समझो प्यारे मर जाएगा
जीत कर बाज़ी हम जायेंगे
सोच के आये यहाँ
बरकं गैंग का क्या कहना
बरकं गैंग का क्या कहना

कौआं रंग बदलता हैं
हंस की चाल में चलते हैं
मेरी ताक़त मेरी हिम्मत
देख के ये तो झलता हैं
कौआं रंग बदलता हैं
हंस की चाल में चलते हैं
मेरी ताक़त मेरी हिम्मत
देख के ये तो झलता हैं

हम को कौआं कहने वाले
चोंच से ाके चोंच मिललादे
अंदाजा तुझे लग जाएगा
बाख के तू रहना
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
हम हैं राजा हम हैं हीरो
सूरत से लगते हो ज़ीरो
हम से सारी दुनिया हारी
लेकिन हैं अब अपनी बारी
देखो हमसे न टकराना
मुश्किल हैं तेरा बाख के जाना
मिटत जायेगी तेरी कहानी
याद आएगी तुझको नानी
माँ का दूध पीया जो ाजा
आज बजेगा तेरा बाजा
तू हैं मुर्गा तू हैं अंडा
तू हैं बैंगन तू हैं बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा
मुर्गा अंडा बैगन बाँदा हे
बाख के तू रहना
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना

बड़े बड़ो को सबकः सिखा दे
जिसकी चाहें बैंड बजा दे
शेर को भी हम बिल्ली बना दे
हमसे कोई कहाँ बार
चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना
हे चुटकन गैंग क्या कहना
चुटकन गैंग क्या कहना

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...