letra de main taare - salman khan
Loading...
मैं तारे तोड़ के लाऊं
मेरे इतने लम्बे हाथ नहीं
मैं तारे
सबके जैसा हूँ मैं भी
कोई मुझमें अलग सी बात नहीं
हाँ मुझमें अलग सी बात नहीं
दिल फिर भी चुपके से
ये पूछ रहा तुमसे
तुम मुझसे ऐ प्यार करोगी क्या
दिल फिर भी
सपनों में मेरे अजनबी
धीरे से दाखिल हो कभी
गलियों गलियों तेरा किस्सा आम है
सारे चनारों पे लिखा
सारे बहारों पे लिखा
आयत आयत जैसा तेरा नाम है
सपना ये सच कर पाऊँ
मेरे ऐसे तो हालात नहीं
सबके जैसा हूँ मैं भी
रेशा रेशा तुझको बुनता हूँ
केसर केसर तुझको चुनता हूँ
बस एक वहम है यार
मीठा सा भरम है तू
अफवाहें ये भी मैं सुनता हूँ
दिल फिर भी
letras aleatórias
- letra de crni mrak - gudfelaz
- letra de bootleg woman - moon martin
- letra de fuck billboard - lil fagot
- letra de попал в твой плен - air (russian artist)
- letra de gimme the luv - wizz dakota
- letra de decisions - taylor mcferrin
- letra de bell jars away - rollerskate skinny
- letra de the have nots - ask (always seeking knowledge)
- letra de nos, krew, aua - bitamina
- letra de lonely stoner - nvomi