
letra de sukoon - salim-sulaiman, arijit singh & shraddha pandit
[arijit singh “sukoon” के बोल]
[intro]
दिल वो ही सुकून ढूँढे
वैसा ही करार माँगे
दिल वो ही सुकून ढूँढे
वैसा ही करार माँगे
[verse 1]
जो कुदरत ने बिखेरे थे बस मेरी राहों में
और किस्मत ने सजाए थे मेरी निगाहों में
जाने अब कहाँ मिलेगा, कहाँ छुपा होगा
मिल जाता तो रख लेता मैं अपनी पनाहों में
[chorus]
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
[post-chorus]
सुकून, सुकून, सुकून
[sargam]
[verse 2]
झाँक लूँ खुद में ज़रा, सब कुछ है अंदर मेरे
लहरों पे मिलता नहीं, जो गहरे समंदर मिले
महसूस होगा मुझे जब खुद को पहचानूँगा
दिल के अंदर देख कर अपनी रूह को जानूँगा
डूबेगा, डूबेगा
डूबेगा तो तर जाएगा हर ज़र्रा मेरा
वरना तड़प के ही गुज़रेगा रोज़मर्रा मेरा
क्या मैंने कभी किया है थोड़ा इश्क़ भी खुद से
मिल जाएगा जो ढूँढता मैं दर-बदर कबसे
[chorus]
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
वो सुकून शायद मुझसे ही है
मुझमें ही था और मुझमें ही है
[post-chorus]
सुकून, सुकून, सुकून
[bridge]
(सुकून) वो सुकून मुझसे है
(सुकून) मुझमें है सुकून
(सुकून)
(सुकून, सुकून, सुकून)
[sargam]
[outro]
(सुकून, सुकून, सुकून)
सुकून
सुकून
letras aleatórias
- letra de kurt cobain - drtyuncl
- letra de peppermint twist (part 1) - joey dee & the starliters
- letra de já faz tempo - mumuzinho
- letra de ein stich genügt - farid bang
- letra de es kümmert mich nicht - morlockk dilemma
- letra de transparent panther - giiibbz of fizix
- letra de odio - los chichos
- letra de ponce pilato - y la bamba
- letra de all kinds of people - cliff richard
- letra de the rainmakers - astronautalis & rickolus