letra de aakhri salaam - sagar bhatia, armaan malik & aditya dev
[armaan malik “aakhri salaam” के बोल]
[verse 1]
कहीं तो मिले वो राहतें जहाँ कोई ग़म ना हो
बिन बात के जहाँ मेरी आँखें भी नम ना हों
कहीं तो मिले वो राहतें जहाँ कोई ग़म ना हो
बिन बात के जहाँ मेरी आँखें भी नम ना हों
[pre-chorus]
दिल भर गया मुझसे तेरा
ये जानता है दिल मेरा
कुछ रह गया हो तो बोल दो
खामोशियाँ सब तोड़ के
जो दिल में है, सब बोल के
हाँ, कह रहा हूँ अलविदा
[chorus]
मैं तुझे आख़िरी सलाम करता हूँ
खुद से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ
मेरी जान तुझपे निसार करता हूँ
मैं तुझे आख़िरी सलाम करता हूँ
[post-chorus]
अलविदा, अलविदा कहने की हिम्मत जुटा ली है
जहाँ तेरी यादें ना हों, वो दुनिया भी सजा ली है
अलविदा, अलविदा कहने की हिम्मत जुटा ली है
जहाँ तेरी यादें ना हों, वो दुनिया भी सजा ली है
[verse 2]
मेरे बारे में सोचोगी कभी
आँखें फिर भर आएँगी
मांगोगी ख़ुदा से वापस मुझको तुम
लेकिन फिर ना पाओगी
मैं लड़ा था ख़ुदा से तुझे पाने के लिए
फिर लड़ा मैं उसी से भुलाने के लिए
[pre-chorus]
मेरे बाद में जिसे चाहोगी
दिल उसका तो न दुखाओगी
मैं सह गया, क्या वो सह लेगा?
खामोशियाँ सब तोड़ के
जो दिल में है, सब बोल के
हाँ, कह रहा हूँ अलविदा
[chorus]
मैं तुझे आख़िरी सलाम करता हूँ
खुद से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ
मेरी जान तुझपे निसार करता हूँ
मैं तुझे आख़िरी सलाम करता हूँ
[bridge]
तू सफ़र में क्यों मिला, ज़िंदगी का ग़म यहीं है
फिर कभी जो जुड़ ना पाए, इतने टूटे हम नहीं हैं
हमसे झूठे वो सही है, पर बेवफ़ा वो नहीं है
जितना हमको मानते हैं, उतने झूठे हम नहीं हैं
[outro]
अलविदा, अलविदा कहने की हिम्मत जुटा ली है
जहाँ तेरी यादें ना हों, वो दुनिया भी सजा ली है
अलविदा, अलविदा कहने की हिम्मत जुटा ली है
जहाँ तेरी यादें ना हों, वो दुनिया भी सजा ली है
letras aleatórias
- letra de rollin' - młodszy joe
- letra de now - jeao
- letra de pourquoi certains gagnent - erza muqoli
- letra de 21 - neet (neet)
- letra de owen hart - sunshine christo
- letra de set you free - flagship romance
- letra de no 1's around - for da grind
- letra de contract (radio wolf remix) - mecha maiko
- letra de pusé - pit "el atlántico"
- letra de diamonds legit - lil andi