
letra de ishq mein - sachin-jigar, sachet tandon & asees kaur
[sachin-jigar, sachet tandon & asees kaur “ishq mein” के बोल]
[intro: sachet tandon]
कुछ दिनों से मुझे, पहले से और भी
अच्छे लगते हो तुम
ऐसी तुम में सनम, जाने क्या बात है
अच्छे लगते हो तुम
[pre-chorus: sachet tandon]
मैंने दिल को कभी आज़माया ही ना था
इस तरह, इस तरह
क्योंकि पहले मुझे तो किसी पे भी कभी
प्यार आया ना था इस तरह
[chorus: sachet tandon]
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
तुझे क्या बताऊं यारा, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, इश्क़ में
हा मैं किस क़दर फ़िदा हूं यारा, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, इश्क़ में
हा मैं किस क़दर फ़िदा हूं यारा, तेरे इश्क़ में
[post-chorus: sachet tandon]
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इक नशा है, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
सब फ़ना है, तेरे इश्क़ में
[verse: sachet tandon]
हो, जिस दिन मुझे, तू ना मिले (तू ना मिले)
हो, जिस दिन मुझे, तू ना मिले
उसको मैं दिन ही गिनता नहीं
होती नहीं जो तुझसे जुड़ी
मैं बात ही वो सुनता नहीं
[pre-chorus: asees kaur]
हा किसी का नशा, सर चढ़ाया ही ना था
इस तरह, इस तरह
क्योंकि पहले मुझे तो किसी पे भी कभी
प्यार आया ना था इस तरह
[chorus: asees kaur, sachet tandon]
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
तुझे क्या बताऊं यारा, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, इश्क़ में
हा मैं किस क़दर फ़िदा हूं यारा, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, इश्क़ में
हा मैं किस क़दर फ़िदा हूं यारा, तेरे इश्क़ में
[post-chorus: sachet tandon]
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इक नशा है, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
इश्क़ में, तेरे इश्क़ में
सब फ़ना है, तेरे इश्क़ में
[outro: sachet tandon]
जब से पड़ा मैं तेरे इश्क़ में
मैं ना रहा मैं, तेरे इश्क़ में
कुछ तो हुआ है, तेरे इश्क़ में
मैं ना रहा मैं, तेरे इश्क़ में
letras aleatórias
- letra de find your own way - l4st
- letra de нет печали (no sadness) - коля серга (kolya serga)
- letra de forever gold - matt anzen
- letra de watchmen - pj lucid
- letra de showdown (7" version) - martha high
- letra de silence screams when you go away - she was nothing
- letra de automehaničarska - cache & djavo
- letra de into the night - young neighbours
- letra de hussle great - chuuwee, money montage & eli mcfly
- letra de 会いたい - keifu