
letra de lori - sachin-jigar, hansika pareek & amitabh bhattacharya
[hansika pareek “lori” के बोल]
[verse 1]
पालना है बादलों का, तकिया चाँद का
पालना है बादलों का, तकिया चाँद का
ओढ़ने को तारों से जड़ा ये आसमाँ
तेरा माथा चूम के सुनाऊँ मैं तुझे
परियों की कहानी, जुगनुओं की दास्ताँ
[refrain]
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
[verse 2]
हो, काले अंधेरे ये तुझे छू ना पाएँ
झिलमिल चाँदनी मैं छिड़क दूँ ज़रा
हो, झीने से आँचल में तुझे मैं सहेजूँ
मोती सीपियों में रहे जिस तरह
झींगुरों की सरगमों से धुन बना के मैं
झींगुरों की सरगमों से धुन बना के मैं
घोल दूँ हवा में अनसुनी सी लोरियाँ
[outro]
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
letras aleatórias
- letra de sunkissed child - d smoke
- letra de waste - trevon
- letra de won't answer - davidthetragic
- letra de babacardi - devised
- letra de golden mirror - jackson c. frank
- letra de light - sharks (edm)
- letra de el toque - john c
- letra de que el mundo se venga abajo - ricardo abarca & brenda asnicar
- letra de one by one - not blood paint
- letra de unterschied - ksm crw