letra de paani ki lehar - rushil aswal & akhil issac
[rushil aswal “paani ki lehar” के बोल]
[verse 1]
मैं पानी की लहर, तू चाँद की तरह
यूँ खींचे तू मुझको, मैं आसमाँ को लूँ छू
जो तू ना हो पास, मैं रह जाऊँ ठहरा
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव-सा हूँ
[chorus]
और हाँ, तेरी आँखों में देखूँ तो लगूँ मैं ख़ुद को ख़ास
तू जाने ना तेरे होंठ हैं फूल, तो मेरे हैं भँवरे की तरह
मैं हैराँ क्यूँ सपना-सा लगे साथ तेरा जब मैं जगा
मैं अनजान इस परवाह से
तुम्हें खोने से डरता हूँ मैं, तुम हो इतनी ख़ास
[verse 2]
मैं नदियों में पत्थर, तेरा प्यार है झरना (तेरा प्यार है झरना)
ये पड़ता जो मुझ पर तभी आकार मैं लूँ (आकार मैं लूँ)
तू मेरी है चादर, तुझे ओढ़ूँ तो ठंड ना (तुझे ओढ़ूँ तो ठंड ना)
एहसान ज़ाहिर (ज़ाहिर) मुझपे तू थोड़ा तो कर
[chorus]
और हाँ, तेरी आँखों में देखूँ, दिखे मैं और आसमां
तू जाने ना तेरे होंठ हैं फूल, तो मेरे हैं भँवरे की तरह
मैं हैराँ क्यूँ सपना-सा लगे साथ तेरा जब मैं जगा
मैं अनजान इस परवाह से
तुम्हें खोने से डरता हूँ मैं, तुम हो इतनी ख़ास
[outro]
मैं पानी की लहर, तू चाँद की तरह
यूँ खींचे तू मुझको, मैं आसमाँ को लूँ छू
जो तू ना हो पास, मैं रह जाऊँ ठहरा
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव-सा हूँ
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव-सा हूँ
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव-सा हूँ
letras aleatórias
- letra de xhosa women - quincey tolla
- letra de take me out - ross golan & molehead
- letra de shackles - ruby velle & the soulphonics
- letra de boat - george (korean)
- letra de shake the ground - kill the noise & snails
- letra de love me like you do - lisa keith
- letra de for me - xenial
- letra de bang bang - kikesa
- letra de that's life - skrizzly adams
- letra de the other side - intellegentz (fgteev duddy)